विद्युत विभाग गैरतगंज के परिसर में अतिक्रमण का साया

गैरतगंज: बिजली ऑफिस के परिसर में राजनैतिक दबंग, जनपद पंचायत गैरतगंज प्रतिनिधि द्वारा जबरन अतिक्रमण किया जा रहा है, विद्युत विभाग मौन है, रसूखदार और दबंग नेता द्वारा टीन शेड लगा कर पालतू जानवर बांधे जा रहे है निजी वाहन खड़े किए जा रहे हैं, क्षेत्रीय विधायक और जनपद पंचायत अध्यक्ष के करीबी नेता होने के कारण विद्युत विभाग चाहते हुए भी कोई विभागीय कार्यवाही नहीं कर पा रहा है , जिसके वजह से धीरे धीरे विद्युत विभाग की जमीन अतिक्रमण की चपेट में आ गई है। तो वही नगर परिषद अध्यक्ष और वार्ड नंबर 03 की पार्षद द्वारा जबरन विद्युत विभाग के मुख्य गेट के पास कचरे का ढेर लगाया जा रहा है जिससे विद्युत कर्मी परेशान है दुर्गंध और कचरे से निकलने वाली खतरनाक बदबू से अपने ही कार्यालय में नहीं बैठ पा रहे हैं।
Files
What's Your Reaction?






